आला अधिकारियों ने भी कसी कमर किया जिला मुख्यालय का निरीक्षण, डीएम एसएसपी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश


भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद।
नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने पर कलेक्ट्रेट मुशायरा ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने मौजूद जिलेभर के आला अधिकारियों को चुनाव की सभी तैयारियां पूरी किए जाने के साथ अंतिम रूप दिए जाने के आदेश दिए हैं । वही निरीक्षण के दौरान एसएसपी हेमराज मीणा ने जिला मुख्यालय के उन पॉइंट्स को देखा जहां सुरक्षा कर्मियों को तैनात किए जाने के साथ बैरियर लगाए जाएंगे । एसएसपी ने भी सभी जगहों पर बैरियर लगाए जाने के साथ सुरक्षा कर्मियों को तैनात किए जाने के आदेश दिए इस निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

शुरू किया गया बैरिकेटिंग का काम
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमराज मीणा के आदेश मिलते ही जिला मुख्यालय में सभी पॉइंट्स पर बैरिकेटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें जगह जगह बैरियर भी लगाए जाएंगे । पर्चो के लिए पहुचने वाले नेताओं के समर्थकों को मंडलायुक्त कार्यालय के पास बनाए जाने वाले बैरियर के पास रोक लिया जाएगा तय किए जाने वाले लोग ही उम्मीदवार के साथ कचहरी परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...