
सीतापुर। निकाय चुनाव का डंका बज गया है। अध्यक्ष तथा सभासद पद पर चुनाव लड़ने वाले 11 से नामांकन करेंगे। ऐसे में हर कोई भाजपा से ही चुनाव लड़ना चाहता है क्योंकि भाजपा सिंबल वर्तमान में जीत का सिंबल माना जा रहा है। अब टिकट किसे मिलेगा यह तो भविष्य जाने लेकिन इस पर पार्टी लीडर 11 तथा 12 अप्रैल को मंथन करेंगे। 11 अप्रैल को भाजपा निकाय स्तर पर बैठक कर चुनाव लड़ने वालों की सूची तैयार करेगी। वह सूची 12 को मुख्यालय लगाई जाएगी जिस पर निकाय चुनाव के प्रभारी तथा संयोजक मंथन करेंगे और फिर उनके नामों की सूची पार्टी हाईकमान को भेंजेंगे। जैसे ही उस पर मोहर लगेगी चुनाव लड़ने वालों के नाम की घोषणा की जाएगी।
11 को निकायों में तो 12 को जिला मुख्यालय पर तय होंगे नाम
आपको बताते चलें कि नौ अप्रैल को चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव का शंखनाद कर दिया। पहले चरण का चुनाव 4 मई को होगा। जिसकी नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगी। आपको बताते चलें कि पहले चरण में कुल 37 जिले लिए है इसलिए इन जिलों के जिलाध्यक्षों को दस अप्रैल सोमवार को ही पार्टी ने बैठक कर रणनीति बनाने के लिए बुला लिया है। चूंकि सीतापुर पहले ही चरण में है इसलिए यहां के भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को भी बुलाया गया है। अंदाजा है कि चुनाव लड़ने वालों के नाम किस आधार पर और नीति के तहत लिए जाएंगे इस पर मंथन होगा और दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
क्या कहते हैं जिलाध्यक्ष
चुनाव लड़ने वालों की सूची किस आधार पर तय होगी इस बारे में जब जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को निकाय स्तर पर बैठक कर वहां के पार्टी पदाधिकारी तथा बनाया गया चुनाव पैनल एक सूची तैयार करेगा जिसमें अध्यक्ष तथा सभासदों के नाम शामिल हांेंगे। उसके बाद वह सूची 12 अप्रैल को सीतापुर मुख्यालय लाई जाएगी जिस पर यहां के निकाय चुनाव प्रभारी तथा संयोजक मंथन करेंगे और फिर नामों की सूची को फायनल करने के लिए हाईकमान को भेज दी जाएगी। उन्होंने संभावना जताई है कि चुनाव लड़ने वालों की सूची 13 या फिर 14 में आ जाएगी क्योंकि 17 तक ही नामांकन प्रक्रिया है।
भाजपा से टिकट मांगने वालों की लंबी है लिस्ट
वर्तमान में राजनीति में भाजपा की तूती बोल रही है। इसलिए हर कोई भाजपा से चुनाव लड़ना चाहता है क्योंकि वह जानता है कि अगर उसे भाजपा से टिकट मिल गया तो उसकी जीत पक्की है। इसलिए अंदाजा है कि टिकट मांगने वालों की यह संख्या इस बार खासी होगी। पूर्व में नगर पालिका सीतापुर से जिन लोगों ने टिकट मांगे थे उनकी संख्या 49 थी जबकि अभी 11 तथा 12 में इस पर फिर मांग होगी और यह संख्या काफी बढ़ सकती है।