
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव रजापुर गंग नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में 44 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अब शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि सोमवार को सिम्भावली थाना क्षेत्र के गांव रजापुर के किनारे गंग नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में व्यक्ति का शव झाड़ियों में देखा गया। जिसकी सूचना राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सिम्भावली थाना प्रभारी निरीक्षक शिलेष कुमार मौके पर पहुंचे और शव को क़ब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिलेष कुमार ने बताया कि आसपास के गांव में पूछताछ करने के बाद भी व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की वैधानिक कार्रवाई करा रही है। वहीं युवक के शव की शिनाख्त करने का भी प्रयास लगातार जारी है।















