
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । दोस्तो के साथ गंगनहर में नहाने आया किशोर एक बार फिर पानी के तेज बहाव में बहकर गंगनहर की भेंट चढ़ गया। पुलिस निजी गोताखोरों से डूबे किशोर को खोज रही है। पुलिस ने डूबे किशोर के दोस्तों को हिरासत लेकर जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के ई ब्लॉक गोविंदपुरम थाना मधुबन बापूधाम निवासी 16 वर्षीय संदीप पुत्र विनोद गुप्ता दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाने आया था। जब दोस्तों के साथ गंगनहर में नहाते समय पानी के तेज बहाव में डूबने लगा। दोस्तो के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया है। लेकिन किशोर को नहीं बचा सके। बता दें कि गर्मी शुरू होते ही गंग नहर में दूर-दूर नहाने व पिकनिक मनाने आते हैं। जिसमें डूबने से सैकड़ों लोग हर वर्ष गंगनहर की भेंट चढ़ अपनी जान गंवा देते है। हर वर्ष डूबने से सैकड़ों मौते होने पर भी पुलिस व प्रशासन आज तक गंग नहर पर पुख्ता इंतजाम नहीं कर सका है।















