होम्योपैथिक सबसे सुरक्षित पैथी, जिस पर लोगों का विश्वास बढ़ा

सोमवार को होम्योपैथिक के बारे में जानकारी देते चिकित्सक शैलेश प्रताप

होम्योपैथिक के जनक की 268वीं जयंती मनाई गई

भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी। नगर के क्रिश्चियन तिराहे स्थित जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सोमवार को होम्योपैथी के जनक डा. क्रिश्चियन फै्रडरिक सेमुअल हेनिमैन की 268वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान विधि विधान के साथ हवन-पूजन कर उनकी प्रतिमा पर चिकित्सकों ने माल्यार्पण कर व केक काटकर जयंती मनाई। इस मौके पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सक डा. शैलश प्रताप सिंह ने कहा कि होम्योपैथी सबसे सुरक्षित पैथी है। आज लोगों को विश्वास होम्योपैथी पर तेजी से बढ़ रहा है। होम्योपैथी के प्रचार प्रसार के लिए हम लोगों को अभी और मेहनत करनी होगी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्साधिकारियों डीएचएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. सत्यम कुमारी, डा. निधि वर्मा, डा. अजीत गंगवार, अरुणदीप, शालिनी, जयमाला, ज्योति, पूजा, रानू, नीरू, फार्मासिस्ट सरिता पांडेय, अशोक शुक्ला, अरुणोदय कुमार, राहुल शुक्ला, प्रदीप कुमार, मुनींद्र सिंह, धर्मेंद्र सागर, प्रवेश, विवेक आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें