भास्कर समाचार सेवा
इटावा। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग की घटना में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना से संबधित प्रथम पक्ष से दीपक उर्फ दीपू दुधिया पुत्र शिव नारायण निवासी प्रकाश नगर महेरा चुंगी थाना फ्रेण्डस कालोनी, अभिषेक त्रिपाठी उर्फ भोलू पुत्र सतेन्द्र त्रिपाठी निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली, कन्हैया उर्फ हर्ष पुत्र प्रेम कुमार उर्फ टीपू निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली, अभिषेक पाल उर्फ रोमियो पुत्र सुघर सिह निवासी महेरा चुंगी जीएलपी अस्पताल के पास थाना फ्रेण्डस कालोनी, रौनक पुत्र कृष्णमुरारी निवासी बैरून कटरा शमशेर खाँ थाना कोतवाली, शाक्ति पुत्र प्रेम सिह निवासी आनन्द नगर थाना कोतवाली, श्रावण कुमार शर्मा पुत्र प्रेम कुमार उर्फ पीटू शर्मा निवासी आनन्द नगर तकिया थाना कोतवाली, मुदित यादव पुत्र मनोज कुमार यादव निवासी रतन नगर नुमाइश चैराहा थाना सिविल लाइन को टीटी तिराहा के पास से व द्वितीय पक्ष से मन्नान पुत्र तकसीर निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली, जमन पुत्र शकील अहमद निवासी नई बस्ती कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली, आसिफ पुत्र रहीद निवासी कटरा शमशेर खां नई बस्ती थाना कोतवाली, इमरान पुत्र एजाज निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली, फहीम पुत्र मो. फरीद निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली, अभिषेक सोनी पुत्र रामशंकर सोनी निवासी करमगंज थाना कोतवाली, फरदीन पुत्र फरीद मो. फरीद निवासी कटरा शमशेर खां थाना कोतवाली को रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 2 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक ब्रेजा कार, एक बलैनो कार व 2 मोटर साइकिल बरामद की गयी। बरामद किये गये वाहनों को एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज किया गया। इस सफलता में प्रभारी थाना कोतवाली भूपेंद्र सिंह राठी उ.नि. रविन्द्र कुमार, उ.नि. धर्मेन्द्र शर्मा, का. रंजीत सिंह, का. विवेक कुमार, का. जीतेंद्र सिंह, का. अंशुल यादव, का. निखिल कुमार, का. बिजेन्द्र सिंह, का. अजय कुमार, का. गौरव कुमार, क. विपिन मलिक का सराहनीय योगदान रहा।