भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद । थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव शिव सिंह पुर में गांव के पानी की निकासी हेतु मनरेगा योजना के तहत खोदी गई सरकारी गूल पर गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने की नियत से गूल को मिट्टी डालकर बंद कर देने के कारण हुऐ जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को उप जिलाधिकारी टूंडला सत्येंद्र सिंह को जलभराव से मुक्ति दिलाने हेतु सरकारी गूल को कब्ज़ा मुक्त करने को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया किगांव शिवसिंहपुर मे घरों के पानी निकासी हेतु मनरेगा योजना के तहत गूल खोदी गई थी जिस पर गांव के दबंग व्यक्तियों विपिन कुमार, रवि कुमार यादव, वीटू भोला पुत्र गण मुन्ना लाल यादव, व मुन्ना लाल पुत्र थान सिंह ने उक्त गूल पर कब्ज़ा करने की नीयत से मिट्टी डालकर बंद कर दिया है, जिससे गांव का घरों का पानी रास्ते पर जमा हो गया है जिस कारण गांव वालों को रास्ते से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त गूल को कब्ज़ा मुक्त कराकर शीघ्र खुलवाया जाए ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले वह थाना समाधान दिवस व अन्य कई जगह शिकायत कर चुके हैं मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उक्त प्रकरण को पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने नायब तहसीलदार और राजस्व टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए, जिस पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने थाना पचोखरा पुलिस को साथ लेकर गांव में मौके पर जाकर मोका मुआयना किया और उक्त नाली को कब्ज़ा मुक्त कर खुलवाया। शिकायत देने वालों में उषा देवी भूरी देवी शारदा देवी गंगा देवी कपूरी देवी संजय राजीव विकास संदीप अनिल पप्पू सत्येंद्र अतुल सुरेश बाल किशन आदि ग्रामीणों ने शिकायत दी।