आम रास्ते से जलभराव की समस्या के निदान की मांग

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। तिजौरा गांव के ग्रामीणों ने आम रास्ते पर जलभराव की समस्या के निदान की मांग की है।
बलरई थाना क्षेत्र के गांव तिजौरा निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम से एक शिकायती पत्र नायब तहसीलदार को दिया है। जिसमें बताया गया है कि घरेलू गंदा पानी रास्ते पर भर गया है यह घरेलू गंदा पानी पहले खरंजे से होते हुए बाहर नाले के रास्ते एक खंदी में जाता था जिसमें कुछ दबंगों द्वारा बांध लगाकर पानी रोक दिया गया है और पानी खरंजे पर भर गया है जिससे मोहल्ले के लोगों को आने जाने में निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दबंग लोग गंदे पानी को निकलने नहीं दे रहे हैैं इसलिए उक्त खरंजे पर भरे हुए गंदे पानी को शीघ्र निकलवाया जाए जिससे मोहल्ले की गंदगी साफ हो सके और और मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का आतंक हो गया है जिससे बीमारी से बचा जा सके शिकायती पत्र देने वालों में मुख्य रूप से राममोहन, राजेंद्र सिंह, सुभाष चन्द्र, राजअवतार, अजय कुमार, सुधीर कुमार, अखिलेश, प्रशांत, संतोष कुमार आदि के नाम प्रमुख हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें