
वाशिंगटन । भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समूह की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका आई हुई हैं। उन्होंने पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का वित्तीय समावेशन पर सबसे अधिक जोर है। हम चाहते हैं कि देश के हर नागरिक का बैंक अकाउंट हो ताकि सरकारी सुविधाओं का लाभ उसे सीधे मिल सके।
अमेरिका में कोरोना-19 नेशनल हेल्थ इमरजेंसी समाप्त
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को आधिकारिक रूप से कोविड-19 नेशनल हेल्थ इमरजेंसी को समाप्त कर दिया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोविड-19 के कारण पिछले तीन साल के दौरान करीब दस लाख से अधिक लोगों की जान गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस द्वारा पारित कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। यह कानून कोविड-19 नेशनल हेल्थ इमरजेंसी को समाप्त करता है।
सुप्रीम कोर्ट ने अग्निपथ योजना पर लगाई मुहर
नई दिल्ली (हि.स.) । सेनाओं में अल्पकालिक भर्ती की अग्निपथ योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगा दी है। शीर्ष अदालत ने सोमवार को उन दो याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें अग्निपथ योजना को बरकरार रखने संबंधी दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस योजना को मनमानी नहीं कहा जा सकता।















