औरैया। फफूंद कस्बे व क्षेत्र में संचारी रोगों को फैलाने वाले जीवाणु मच्छरों का व्यापक रूप से आतंक व्याप्त इन मच्छरो पर स्वास्थ्य विभाग ने नियंत्रण करने के लिए कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है जिससे मच्छरों की तादाद में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होने से लोगों का जीना हराम हो रहा है इसी तरह के हालत ग्राम पंचायतों में भी बने हुए है।
गांव के निवासी हलकान है इन लोगों का दिल का चैन और रात की नींद हराम हो गई है और संबंधित जिम्मेदार अधिकारी गहरी निद्रा में सोकर जान कर भी अंजान बने हुए यदि समय रहते मच्छरों की फौज को नियंत्रित नहीं किया गया तो बहुत जल्द ही डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी से कस्बा सहित गांव में संचारी रोग लोगों के व्यापक स्तर पर फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता मच्छरों के हमले से सबसे अधिक नन्हे मुन्ने बच्चे प्रभावित हो रहे हैं वहीं खेतों में फसल की कटाई मड़ाई करने वाली किसान भी मच्छरों द्वारा परेशान देखे जा रहे है।
मच्छरो की भिंन भीनाट से पूरी नींद नहीं ले पाते हैं नींद पूरी नहीं होने से यह विभिन्न व्याधियों से ग्रस्त हो रहे और अपना खेती किसानी का काम अच्छी तरह से अंजाम नहीं दे पा रहे कस्बे व ग्राम वासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों से गुजारिश की है कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सफाई दवा का छिड़काव करने का व्यापक स्तर पर कार्य करने कराएं जिससे संचारी रोगों की चपेट में ना आए।