कानपुर : युवक का तमंचे के साथ वायरल वीडियो, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर बिधनू के एक युवक का देशी तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो की शिकायत ट्वीट के माध्यम से उच्चाधिकारियो से हुई तो कानपुर कमिश्नर ने बिधनू थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए है। बिधनू पुलिस युवक की तलाश मे जुटी है।

बिधनू में सोमवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवक का दो देशी तमंचे के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालाकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक हाथ में दो देशी तमंचा लेकर उस पर कारतूस लगाकर लोड करते हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वह तमंचे को सही बता रहा है।

ट्वीट के माध्यम से उच्चाधिकारियो से हुई शिकायत,कमिश्नर ने बिधनू पुलिस को दिए जांच के आदेश

ऐसा लग रहा है की युवक के साथ और कोई भी है। सोमवार दोपहर ट्वीट के माध्यम से मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई तो कानपुर कमिश्नर ने अपने ट्वीट हैडल से बिधनू थानाध्यक्ष को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। ट्वीट में युवक की पहचान विनय सिंह के रूप में बताई जा रही है। मामले में बिधनू थानाध्यक्ष सतीश राठौर ने बताया की युवक की पहचान जामू गांव निवासी विनय ठाकुर के रूप में हुई है। वीडियो दो साल पुराना बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। युवक की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें