पीलीभीत पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। लखनऊ से पीलीभीत पहुंचने पर सपा के जिलाध्यक्ष का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। दूसरी पारी में सपा जिलाध्यक्ष ने विरोधियों को पूरी तरह पस्त कर दिया है। पीलीभीत की सीमा में दाखिल होने के साथ ही कार्यालय तक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया। सपा के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व में जगदेव सिंह जग्गा को पीलीभीत का दोबारा जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद बधाइयों का सिलसिला जारी है। लखनऊ से काफिले की शक्ल में पीलीभीत पहुंचे जग्गा का खुटार, गढ़वाखेड़ा, पूरनपुर, गजरौला, आसाम चौराहा, नौगवां, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा, नकटादाना पर सपा जिला कार्यालय में स्वागत किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि सपा नेतृत्व के फैसले और विश्वास पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखे जायेंगे।

पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत

पुराने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को साथ लेकर पार्टी की नीतियों पर काम होगा। उन्हों ने कहा कि प्रदेश में सपा प्रमुख विपक्षी दल है और सरकारी जुल्म का मुखर विरोधी भी। जनता की आवाज को धार देते हुए जनहित के मुद्दो को प्रमुखता से उठाया जाएगा। नगर निकाय चुनावों में सपा जनपद की सभी सीटों पर मजबूती से लड़ेगी और अभूतपूर्व परिणामों के लिए नए-पुराने साथियों की सहमति से काम होगा। पूरी कोशिश की जाएगी कि किसी भी सपा कार्यकर्ता की उपेक्षा न हो। उन्होंने कहा कि कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनसे किसी भी समय सीधे मुलाकात कर सकेगा।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरती महेन्द्र, दिव्या गंगवार, वरिष्ट सपा नेता बालकराम सागर, नरेन्द्र मिश्रा कट्टर, पवन सिंह यादव, नोमान अली वारसी, डिम्पल गौड़, सपना यादव, पूर्व चेयरमैन राजीव अग्रवाल टीटी, एजाज अहमद, नूर अहमद अंसारी, नफीस अहमद अंसारी, जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी, संदीप सक्सेना, अमित पाठक, मखदूम खां, महेन्द्र पाण्डेय।

गयासुद्दीन, मुकतदिर हयात खां, रूपराम कश्यप, चौ. प्रदीप पटेल, शरद जायसवाल, जिया उल इस्लाम, इम्तियाज अल्वी, लियाकत सलमानी, शराफत यार खां, सलीम इदरीसी, अभिषेक गंगवार, मीना दीक्षित, रजा अंसारी, हैदर जाफरी, पप्पू शाह, मोनिस खां शेरी, कुलवंत सिंह, अली शेर, अब्दुल अजीज मंसूरी, मंजीत सिंह, ओमपाल गंगवार, सतीश अग्रवाल, नमित पाठक, सालिगराम गंगवार, यासीन मंसूरी, संतराम पाल, बलकार सिंह, राशिद अंसारी, अनीता शर्मा, सुनील वर्मा, उदित यादव, ठा. हरपाल सिंह, दिनेश वर्मा, तसलीम शम्सी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट