
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में युवक ने सर्राफा की दुकान में दिनदहाड़े हजारों रुपए के आभूषण चोरी कर लिया। घटना शनिवार की बताई जा रही है। सर्राफ की दुकान से लाइव चोरी का मामला सामने आया है। युवक ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को रुमाल से छिपाना चाहा। लेकिन युवक को पता नहीं था कि दुकान के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो जाएगी। युवक ने हजारों रुपए के आभूषण चोरी कर लिये। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुकान से आभूषण चोरी कर ले जाता युवक साफ तरीके से दिखाई दे रहा है।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी
युवक क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक कई बार क्षेत्र में चोरीयों की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव कुर्रैया खुर्द कलां की मार्केट में सर्राफा की दुकान है, जिसमें शनिवार को एक युवक ने दुकान को खाली देखते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद दुकान मालिक के होश उड़ गए। दुकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश कर रही है।
सर्राफा व्यापारी सुनील दीक्षित की दुकान से लाइव चोरी का वीडियो सामने आया है। थाना प्रभारी कांति कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपी आदित्य पुत्र जसवंत निवासी पिपरा जप्ती को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।