मिर्जापुर मे गिरफ्तार तीन गांजा तस्कर, ट्रक के साथ 1 करोड़ का अवैध गांजा बरामद

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी विधानसभा उप चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार, 10 अप्रैल 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से ट्रक वाहन संख्याः एच आर 74 ए 9819 के साथ अभियुक्त आलिम पुत्र महबूब निवासी जयवन्त थाना पुन्हाना जनपद नुहू मेवात (हरियाणा), अंसार पुत्र हाकम निवासी भाजलाका थाना तावडू जनपद नुहू मेवात (हरियाणा) एवं जयशंकर प्रताप सिंह पुत्र स्व0लक्ष्मण सिंह निवासी प्रतापपुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।

ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें लदा हुआ कुल 3.19 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-34/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा। गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक वाहन वाहन संख्याः एच आर 74 ए 9819 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा प्रांत से ट्रक में गांजा लादकर जनपद प्रयागराज ले जाते है जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बाटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम एवं उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांसमय पुलिस टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन