जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया


38 वाहिनी एनसीसी के अधिनस्थ कैडिटो ने स्वच्छता अभियान के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़
। 38 वाहिनी एनसीसी के अधिनस्थ कैडिटो द्वारा स्वच्छता अभियान द्वितीय के तहत मंगलवार को जिले में सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं कैडिटो ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
38 वाहिनी एनसीसी के अधीनस्थ कैडिटो ने एसएसवी डिग्री कॉलेज, श्री शान्तिस्वरुप इंटर कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, किसान डिग्री कॉलेज व आरएसके इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडिटो और एएनओ द्वारा हापुड़, पिलखुआ व सिम्भावली में स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की। इस दौरान कैडिटो व एएनओ द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जगरूक किया।
इकाई के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल विक्रम कश्यप ने बताया कि जहां सफाई रहती है, वहां घातक से घातक बीमारियां स्वतः नष्ट हो जाती है। इस लिए हम सभी को अपने आसपास सफाई रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कैडिटो को स्वच्छता के लाभ बताकर साफ सफाई के प्रति जागरूक किया और उन्हें पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर एएनओ ले० योगेश कुमार, ले० कपलि विसला, ले० विध्यानदीश सिंह, ले० राकेश कुमार, तृतीय आफिसर रामसिंह पंवार, सूबेदार सूबे सिंह, सूबेदार हंसराम, सूबेदार कवेलियन, हवलदार रामअवतार, हवलदार अजय व हवलदार भारत भूषण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...