
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड स्थित एच एल एम कॉलेज के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक पर जा रहे छात्र को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक सवार युवक दूर जाकर गिरा। गंभीर अवस्था में घायल छात्र को श अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार अमित पुत्र निरंजन प्रसाद निवासी रांची उम्र लगभग 19 वर्ष आईएमआर कॉलेज से बीसीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह शाम को कॉलेज से अपने हॉस्टल जा रहा था तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार सवार छात्र को टक्कर मार कर फरार हो गया। आसपास भीड़ जमा हो गई लोगों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गाजियाबाद अस्पताल में रेफर कर दिया । उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।















