
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार ने थाना क्षेत्र वेवसिटी में हुई मोईन के हत्याकांड का खुलासाकर मृतक की पत्नी रेशमा सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। ग्रामीण जोन रविकुमार प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक के पुत्र आदिल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच कर दी थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा व परवेज पुत्र फिरोज निवासी सद्दीक पुरा पिलखुवा जिला हापुड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी परवेज ने बताया कि मृतक की पत्नी रेशमा के साजिद उर्फ लाल से अवैध संबंध थे। वह पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करता था। 9 अप्रैल को रेशमा ने मृतक को रास्ते से हाटाने के लिए परवेज साजिद व फिरोज उर्फ फोली ने मारने प्लानिंग की। मोईन को मारने की नीयत से घर वापस आने वाले रास्ते पर घात लगाकर बैठे गए। मोईन के आते ही एक सफेद अंगोछे के टुकड़े से उसका गला दबाकर सड़क किनारे पिलखुवा के निकट मार दिया। तथा मृतक मोईन के शव को गांव शाहपुर बम्हैटा स्थित जगदीश गेट निकट फैक दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा व परवेज को गिरफ्तार किया है। जबकि रेशमा का प्रेमी साजिद उर्फ लाल भाई व फिरोज उर्फ फोली पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।















