Atiq Ahmed Live Updates: माफिया अतीक के भाई अशरफ को लेने बरेली पहुंची प्रयागराज पुलिस

बरेली, (हि.स.)। प्रयागराज में हुए उमेश पाल और दो गनर की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेने के लिए बुधवार को प्रयागराज पुलिस बरेली पहुंची। सभी पुलिस कर्मी बॉडी कैमरे से लैस हैं, जो केंद्रीय कारागार दो पर पहुंची है। कानूनी प्रकिया के तहत अशरफ का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में उसके भाई माफिया अतीक अहमद को लेने के प्रयागराज पुलिस अहमदाबाद मंगलवार को पहुंची थी। जहां से उसे कड़ी सुरक्षा में लेकर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। दोनों भाईयों को उमेश पाल हत्या कांड के सिलसिले में बुधवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाना है। इस वक्त अतीक अहमद झांसी पुलिस लाइन में मौजूद है। झांसी से उसे लेकर पुलिस प्रयागराज लेकर आ रही है।

खबरें और भी हैं...