
पूर्व ब्लाक प्रमुख के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक ओर मैगजीन बरामद
भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । स्पोर्ट्स कारोबारी युवक कुशांक व मुरादाबाद के नामी सीए श्रेताव तिवारी की प्लान मर्डर मिस्ट्री के मास्टर माइंड पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता ललित कौशिक को कल शाम छह बजे कोर्ट से अनुमति लेते हुए पुलिस ने पांच घन्टे के रिमांड पर लिया गया था। पूर्व ब्लाक प्रमुख व दो प्लान मर्डर के हत्यारोपी ललित कौशिक को रिमांड पर लेने का जो मकसद पुलिस का था । उसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग चुकी हैं। जिला कारागार से उन्हें छह बजे रिमांड पर लेते हुए कड़ी पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया। जहां काफी मशक्कत के बाद हत्यारोपी की निशानदेही पर वह पिस्टल बरामद कर लिया गया। जिसकी सिर्फ मैगजीन ही तलाशी के दौरान पुलिस को मिली थी । पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस को पूर्व ब्लाक प्रमुख का रिमांड लेना पड़ा था।
चट्टा पुल के पास झाड़ियों में छुपाई गई थी पिस्टल
पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता व हत्यारोपी ललित कौशिक को रिमांड पर लेकर जब पिस्टल की जानकारी प्राप्त की गई। वह पुलिस टीम को अपने साथ विवेकानंद हॉस्पिटल के पीछे रामगंगा किनारे ले गए जहां झाड़ियों के एक बड़े झुंड के अंदर पिस्टल छुपाई हुई थी। रात लगभग 9 बजे पुलिस टीम भाजपा नेता व हत्यारोपी के साथ चट्टा पुल से पहले झाड़ियों के पास पहुची और आरोपी की निशानदेही पर पिस्टल बरामद किया गया।
पिस्टल में लगी मिली एक और मैगजीन
दो प्लान मर्डर मिस्ट्री कुशांक व सीए श्रेताव तिवारी की हत्या के मास्टर माइंड भाजपा नेता ललित कौशिक की निशानदेही पर चट्टा पुल से पहले झाड़ियों के झुंड में जो पिस्टल बरामद की गई हैं। उसके साथ एक मैगजीन भी बरामद की गई हैं।
आर्म्स एक्ट में एक और हुआ मुकदमा दर्ज
भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की निशानदेही पर पिस्टल और एक मैगजीन बरामद होने के बाद थाना सिविल लाइन लाए गए हत्यारोपी ललित कौशिक के खिलाफ देर रात ही सब इंस्पेक्टर रणदीप की तहरीर के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।















