
भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । डीआईजी रेंज शलभ माथुर द्वारा एसएसपी हेमराज मीणा पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया एवं समस्त राजपत्रित
अधिकारीगण व थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहार
डा भीम राव अम्बेडकर जयन्ती परशुराम जयन्ती अल विदा जुमा ईद उलफितर आदि व नगर निकाय चुनाव को
सकुशल सम्पन्न कराने अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। डीआईजी शलभ माथुर ने कहा नगर निकाय चुनाव चुनाव आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए । ऐसे अपराधी जो जेलो में निरुद्ध है। उनके द्वारा चुनाव को किसी प्रकार से प्रभावित किये जाने की सम्भावना हो तो उनको तत्काल
प्रशासनिक आधार पर अन्यत्र दूरस्थ जेल स्थानान्तरित करने पर विचार समीक्षा की जाए
पीआरवी द्वारा रात में चैकिंग का एक सिस्टम बनाया बनाए जाने के साथ एसपी यातायात इसको स्वयं देख लें और
रात्रि में इनके द्वारा कितने क्वालिटी
गुडवर्क किये गये है।उसकी समीक्षा कर लें। क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी द्वारा भी पीआरवी को रात्रि में चैक किया जाये । थाना क्षेत्र लगने वाली समस्त
ड्यूटियों के सम्बन्ध में उनके ड्यूटी परिवर्तन के समय व स्थान के
सम्बन्ध में समीक्षा कर ली जाये । त्यौहारों के सम्बन्ध में पीस कमेटी,
धर्म गुरूओं व आयोजकों के साथ
अलग-अलग वार्ता कर गोष्ठी कर कानून व्यवस्था बनाए जाने को अंतिम रूप दिया जाए
आगामी त्यौहार डा भीम राव अम्बेडकर जयन्ती,परशुराम जयन्ती
माहे-रमजान जुमा अल विदा व ईद-उल-फितर के सम्बन्ध में सभी
थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी
अपने-अपने क्षेत्र मेंभ्रमणशील रहेंगे और
त्यौहारों के दौरान जो पूर्व से विवाद हुये हैं। दोनो पक्षों से वार्ता कर
लें और विवादों का निस्तारण यथासम्भव कराये जाने हेतु निर्देशित
किया गया। मौके पर फोटोग्राफी भी कराए जाने के आदेश डीआईजी ने आला अधिकारियों को दिए हैं।
किसी असामाजिक तत्वों द्वारा डा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित करने के दृष्टिगत कमेटी गठित की जाये सुरक्षार्थ चौकीदारों की ड्यूटी लगायी जाये ।
होटलों , स्टेशन , रोडवेज
के साथ अवैध शराब कारोबारियों के लिए चलाया जाए चेकिंग अभियान
डीआईजी शलभ माथुर ने कहा सभी होटलों , स्टेशन , रोड़वेज , संदिग्ध ठिकानों के साथ अवैधशराब कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाए । बैठक में एसएसपी हेमराज मीणा एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया एसपी ट्रैफिक संतोष कुमार सीओ पुलिस लाइन ड़ॉ अनूप सिंह , सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के साथ सभी सर्किल के सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
मैक्सिको में पकड़े गए हत्यारोपी के पासपोर्ट को लेकर भड़के डीआईजी
बैठक में डीआईजी शलभ माथुर ने बिल्डर्स की हत्या कर भारत छोड़कर फर्जी पासपोर्ट के आधार पर फरार हुए बदमाश बॉक्सर को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा आगे से कोई भी जांच पासपोर्ट कार्यालय से सत्यापन के लिए थाने पर आती हैं। उसको हल्का इंचार्ज के साथ खुद थाना प्रभारी ही जांच करेंगे । ताकि फिर कोई फर्जी पासपोर्ट न बनाने पाए ।
गम्भीरता से लिया जाए महिलाओं की शिकायत को
डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कही किसी थाने पर या पुलिस पोस्ट पर किसी महिला की कोई शिकायत प्राप्त होती हैं। उसको गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उसका निस्तारण कराना होगा। डीआईजी ने बड़े सख्त लहजे में थाना प्रभारियों को यह आदेश दिए हैं।















