किरथुआ में कथा सुनाते कथा वाचक अतुल कृष्ण द्विवेदी
भास्कर समाचार
करहल। तहसील क्षेत्र के गांव किरथुआ में चल रही भागवत कथा में कथा वाचक ने राजा परीक्षत के मोक्ष व सुदामा चरित्र की कथा सुनाई । कथा वाचक आचार्य अतुल कृष्ण द्विवेदी ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से जिस तरह राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्त हुआ था, उसी तरह यह सौभाग्य हर श्रद्धालु को मिल सकता है। उन्होंने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे।
इस दौरान कथा के आयोजक विमलेश पांडेय ,उर्मिला पांडेय , कृष्णकांत पांडेय, कमलेश पांडेय विजय कांत पांडे सर्वेश पांडेय ,सौरभ पाण्डेय , बलराम पाण्डेय, राघव पांडेय , मनू पांडेय ,सुशील कुमार पांडेय ,ब्रजकिशोर मिश्रा लव कुश पांडेय,अंशुल दुवे महेंद्र प्रसाद शर्मा जीतू पाण्डेय राजकुमार भदौरिया आनंदपाल भदौरिया सत्यम भदौरिया , रवी भदौरिया कुनाल रोमी,दीपक प्रजापति, ईशू पांडेय ,अमन अवस्थी, आर्यन शर्मास अनंत पांडेय शिव पांडेय रियांश पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने झारखंड में बहुमत को बताया ‘संविधान की जीत’
देश, झारखंड चुनाव, महाराष्ट्र चुनाव
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव