भास्कर समाचार सेवा
भरथना/इटावा। कानपुर में चल रहे जिला जज व वकीलों के प्रकरण में जज के ऊपर कोई कार्यवाही न होने व वकीलों पर गलत कार्यवाही होने से क्षुब्ध बार एसोसियेशन भरथना के समस्त अधिवक्ताओं ने बुधवार को अपने-अपने कार्यों से विरत रहते हुए हडताल की और जमकर नारेबाजी की तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की सरकार से पुरजोर मांग की।
हड़ताल करने वालों में बार एसोसियेशन भरथना के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, सुभाष चन्द्र यादव, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश यादव राजा, कृष्णकान्त श्रीवास्तव, महावीर सिंह यादव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, रवीन्द्र सिंह चौहान, संजीव शंखवार, राघवेन्द्र सिंह चौहान, सुबोध यादव, उपेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश चन्द्र यादव, सुधीर यादव, अनिल तिवारी, भूपेन्द्र सिंह सौरभ शुक्ला, बृजेश जाटव, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित समस्त अधिवक्ता अपने-अपने कार्यों से विरत रहे।