
बरेली । ब्लाक संसाधन केंद्र डेलपुर में पूर्व माध्यमिक (जूनियर हाई स्कूल) शिक्षक संघ का चुनाव कराया गया। इसमें विनोद कुमार आर्य को ब्लाक अध्यक्ष जबकि कांता प्रसाद गंगवार को ब्लॉक मंत्री बनाया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बीआरसी केंद्र प्रधानाध्यापक राधेश्याम की अध्यक्षता में चुनाव कार्यक्रम में मोहम्मद एजाज रिजवी,उपासना मालिक तथा जगमोहन सिंह उपाध्यक्ष,बिपिन देवल,राजबाला,राजीव सिंह, संयुक्त मंत्री,जुल्फिकार अहमद कोषाध्यक्ष,झांझन लाल लेखाकार तथा राजीव कुमार शर्मा आय व्यय निरीक्षक बनाए गए।
चुनाव को सर्वसम्मति से संपन्न कराने के लिए दमखोदा के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मदेव आर्य तथा मीरगंज के ब्लॉक अध्यक्ष हरिनंदन यदुवंशी को पर्यवेक्षक बनाया गया। इनके पर्यवेक्षण में पूर्व माध्यमिक शिक्षक (जूनियर हाई स्कूल) संघ शेरगढ़ की ब्लॉक इकाई का चुनाव किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गंगवार,शिव स्वरूप शर्मा,सरल कुमार त्रिवेदी,देवेश गंगवार,जग मोहन सिंह,हरीश कुमार गंगवार आदि मौजूद थे।