शहीद स्मारक पर नहीं लगेगी टिकट, एडीए बैकफुट पर

सामाजिक संगठनों ने किया था शहीद स्मारक पर टिकट लगाने का विरोध

भास्कर समाचार सेवा

आगरा। आगरा के व्यस्ततम बाजार में से एक संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर टिकट लगाने के फैसले पर आगरा विकास प्राधिकरण बैकफुट पर आ गया है। उसने टिकट लगाने के फैसले को स्थगित कर दिया है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया। बता दें कि आगरा विकास प्राधिकरण ने शहीद स्मारक के रख-रखाव के लिए टिकट लगाने का फैसला लिया था। लेकिन, कई संगठनों और आमजन ने इसका विरोध किया। विरोध को देखते हुए शुक्रवार को एडीए ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद शहीद स्मारक पर 15 अप्रैल से टिकट लगाने के फैसले को स्थगित करने की जानकारी सार्वजनिक की। बताते चलें कि जोनल और सुभाष पार्क पर टिकट लेने के बाद प्रवेश दिया जाता है। इसी की तर्ज पर एडीए ने शदीज स्मारक पर भी टिकट लगाने की घोषणा की थी। जिसका कई सामाजिक एवं सांस्कृति संगठनों ने विरोध किया था। विरोध स्वरूप एडीए के अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक को ज्ञापन सौंपे गये थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें