
कानपुर। मेयर पद पर विधायक इरफान सोंलकी की पत्नी ने चुनाव लड़ने से मना किया तो सपा ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी पर दांव लगा दिया। मेयर पद पर टिकट फाइनल होने के बाद शुक्रवार को पत्नी समेत विधायक अमिताभ आजपेई सीधे विधायक के घर पहुंचे और इरफान की पत्नी नसीमा से मिलकर हर कदम पर साथ देने और चुनाव में सहयोग मांगा। बता दें कि सपा की बुधवार को हुई उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में महापौर प्रत्याशी चयन के लिए तीन महिलाओं का पैनल तैयार किया गया था।
वहीं जिलाध्यक्ष फजल महमूद तीन सदस्यों के नाम का पैनल स्वयं पार्टी प्रमुख को सौंपा था।बैठक के दौरान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन उनके रुचि न लेने से पैनल में नाम शामिल नहीं किया गया। पार्टी नेताओं के अनुसार पैनल में बंदना बाजपेई, नीलम रोमिला सिंह और मनी ओमर का नाम शामिल किया गया था।