
कानपुर । घाटमपुर नगर स्थित एक घर को चोरो ने निशाना बनाकर दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोरो ने लाखो कि नगदी समेत जेवरात पार कर दिए है। परिजनो कि सुचना पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घाटना कि जांच कराई है। पुलिस अज्ञात चोरो कि तलास मे जुटी है। घाटमपुर नगर के जवाहर नगर पूर्वी निवासी दिनेश कुमार उर्फ गुड्डन पेठा का कारोबार करते है। शुक्रवार दोपाहर घाटमपुर थाने पहुचकर पुलिस को तहरीर देकर बाताया कि बीती रात उनकि पत्नी अपनी बहन के साथ कानपुर मे रिश्तेदारी स्थित एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शमिल होने गई थी। जिसके बाद दिनेश घर कि छत पर सोने चले गए।
दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे लाखो कि चोरी।
सुबह दिनेश कि नींद खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जब उन्होने नींचे जाकर देखा तो कमरे के अदर रख्खी अलमारी से नौ लाख रुपये नगद और सोने के जेवरात चोरी थे उन्होने घर पर हुइ लाखो कि चोरी कि घाटना कि सूचना घाटमपुर थाने पहुचकर कि है। परिजनो कि सूचना पर पहुची घाटमपुर पुलिस ने घाटना कि जांच पड़ताल करने के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई है। फोरेंसिक टीम के हाथ घटनास्थल से कोइ भी अहम सुराग नही लगे है। मामले मे घाटमपुर थानाध्यक्ष आशोक कुमार दुबे ने बाताया कि घाटना कि जांच कि जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किय़ा जायेगा।