कानपुर। देर रात चेकिंग के दौरान किदवई नगर पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग को धर दबोचा। पिछले कई माह से साउथ सिटी समेत आसपास के क्षेत्रों में इन चोरों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने घटना के अनावरण की जानकारी है। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह में कई चोरियों के खुलासे के लिये पुलिस टीमें काम कर रही थी।
सटीक सूचना पर पुलिस ने देर रात एक लोडर को रोका जिसमें सवार सात लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगी। पूछताछ में मार्बल मार्केट से पत्थर लोड करने जाने की बात कही। सख्ती से पूछताछ में चोरों ने सच्चाई ऊगल दी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने टीवी, फ्रिज, समेत कई घरेलू सामान बरामद कर लिया।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने लकी भारती, संतोष पासवान, आजार कुमार, बबलू सोनकर, शीलू उर्फ रफीक, ओमप्रकाश और अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। ये लोग दिन में घरों की रैकी करते थे उसके बाद रात में बंद पड़े मकान को शिकार बनाते थे। चोरी का सामान लोडर में भर कर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार गैंग में एक दो महिलायें भी शामिल जो चोरी काम ले जाने के दौरान लोडर में बैठती थी ताकि किसी के रोकने पर बताती थी मकान खाली करके गांव जा रहे है इससे पुलिस को जल्दी शक नहीं होता था। पुलिस गैंग में शामिल महिलाओं की भी गुपचुप जानकारी जुटा रही है।