लखीमपुर : मोरपंख से बीमारी ठीक करने के नाम पर ठगी, छ: आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी थाना निघासन पुलिस द्वारा जादुई मोरपंख से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 6 वांछित अभियुक्तों जिसमे महबूब अली पुत्र मोबीन अली ,मुजामिल पुत्र इम्तियाज, मोनिस पुत्र याकीन अली, फुरकान पुत्र गफ्फार, इरफान पुत्र इसहाक, आफाक पुत्र जमील निवासीगण सोठियाना को दुलही पानी की टंकी के पास से 02 अवैध तमंचा-कारतूस व 04 अवैध छुरी सहित 5 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के कब्जे से बरामद अवैध शस्त्रों के सम्बन्ध में थाना निघासन पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

दरअसल उत्तराखण्ड राज्य की रहने वाली पीड़ित एक महिला द्वारा निघासन कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके साथ जादुई मोरपंख का लालच देकर बीमारी ठीक करने को लेकर विश्वास में लेकर धोखाधड़ी करने, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज छीन लिए गए। जिसके आधार पर थाना निघासन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी/पतारसी, सर्विलांस सेल व ह्युमन इंटेलिजेन्स की मदद से घटना में संलिप्त अभी तक उपरोक्त 9 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया है। जिन्हे शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष दो अभियुक्त ताज और एराज मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।

सीओ निघासन ने जनता से की अपील

वही सीओ निघासन राजेश कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि निघासन इलाके के कुछ ठगों द्वारा जरूरत मंद लोगों को धन कमाने, बीमारी ठीक करने आदि के संबंध में लोगो को अपने जाल में फंसाकर जादुई मोरपंख, करामाती गिलास, नागमणि, दोमुंहा सांप आदि का झांसा देकर केवल ठगी की जाती है, इसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। सतर्क रहें और सुरक्षित रहें ऐसी किसी भी तरह की काल आने पर तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और ठगी का शिकार होने से बचें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें