बरेली : राशन कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे दिव्यांग

बरेली। एक तरफ सरकार जनता को कई बार मुफ्त राशन उपलब्ध करवा चुकी है। वहीं कुछ गरीब ऐसे हैं जिनका राशन कार्ड न बनने से उनको सरकारी अनाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। मामला थाना नवाबगंज के ग्राम अहिरौला का है। यहां रहने वाले यशपाल व रामाशंकर दिव्यांग है। वह राशन कार्ड के लिए दर-दर के धक्के खा रहे हैं। उन्होंने बताया 27 मार्च को वह शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास गए।

यहां से मुख्य सचिव के द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनका राशन कार्ड तत्काल रुप से बनवा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उन्हें यह सुविधा नहीं मिली है। यशपाल ने बताया कि उसकी पत्नी भी विकलांग है। मजदूरी करके घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल है। दोनों पीड़ितों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर राशन कार्ड बनवाने की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक