भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। एक दशक के करीब समय बीत जाने के बाद नगर निकाय चुनाव के चलते बकेवर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर अनारक्षित सीट होने से अपनी अपनी जीत के दावे में लगे अनेक ब्राह्मण संभावित उम्मीदवार चेहरे चुनाव के समीकरण क्या इस बार अपने पक्ष में बना पायेंगे या नहीं?
बताते चलें कि नगर पंचायत बकेवर में 12500 से अधिक मतदाता इस बार मतदान करेंगे। जहां कुल मतदाता संख्या में सामान्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। जो कि कुल मतदाताओं की संख्या में से 35 प्रतिशत की भागीदारी है। बावजूद इसके नगर पंचायत बकेवर से कई पंचवर्षीय नगर पंचायत अध्यक्ष चुनावों में ब्राह्मण के चेहरे का कोई भी उम्मीदवार चेयरमैन नहीं बना। कुल मतदाताओं की संख्या का अधिकतर मत सामान्य वर्ग के ब्राह्मण चेहरों पर ही मतदान करेगा। जबकि जिले की हाई प्रोफाइल सीट नगर पंचायत बकेवर में अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों में ब्राह्मण चेहरे-डॉ॰ संजय दीक्षित, पुरुषोत्तम मिश्रा, गौरव शर्मा शीलू, राजीव रतन मिश्रा रामू, एडवोकेट अनूप शर्मा, प्रवीण तिवारी मृदुल, अंबुज त्रिपाठी, शिवदत्त शर्मा, सहित कई प्रत्याशी चुनावी रण में विजय होने के लिए मतदाताओं से अपने पक्ष में आने के लिए मत रूपी कुश्ती में पटखनी देने के लिये उतरे है।अब देखना यह है कि बुद्धिजीवी ब्राह्मण वर्ग के लोग अपनी नैतिक और बौद्धिक क्षमता से अध्यक्ष पद हेतु संभावित उम्मीदवारों में ब्राह्मण के चेहरों की संख्या में अपने अपने समीकरण बैठा कर क्या इन प्रत्याशियों में एकीकरण करा पाएंगे या नहीं। ? यह तो आने वाले समय में स्पष्ट हो पाएगा।