बरेली : बहगुल नदी में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बरेली। चार दिनों से लापता एक युवक का शव बहगुल नदी में मिला। परिजनों के मुताबिक उसके गले में निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शीशगढ़ के रूस्तमनगर निवासी अजय ने बताया कि उनका भाई विजय (22) मजदूरी करता था। चार दिन पहले वह रात में खाना खाकर टहलने के लिए घर के बाहर निकला था। देर रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके अलावा रिश्तेदारों में भी पता किया। रविवार को एक किलोमीटर दूरी पर बह रही बहगुल नदी में लोगों ने एक शव पानी में उतराते हुए देखा। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। अजय ने शव की शिनाख्त अपने भाई के रूप में की। अजय ने बताया कि जांच-पड़ताल में विजय के गले में चोट के निशान पुलिस को मिले है। हालांकि उसने किसी पर हत्या करने का शक नहीं जताया है। वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट