सीतापुर हिन्दू मुस्लिम एकता का रचेगा इतिहास ?

सीतापुर। निकाय चुनाव खैराबाद जिस पर हमेशा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से मुस्लिम प्रत्याशियों का ही कब्जा रहा है। इस बार यहां से किस्मत आजमा रही बेबी गुप्ता जो कि समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ‘बबलू’ की पत्नी है उनके लिए इस बार चुनाव मैदान में उतरने से खैराबाद के समीकरण कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। जहां पूर्व के कई दिग्गज मठाधीश भी चुनाव मैदान में अपने परिवार के जरिए निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर नजर लगाए बैठे हुए हैं वही बेबी गुप्ता पहली बार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। फिलहाल बेबी गुप्ता भारतीय जनता पार्टी से से बनाई गई है। बेबी गुप्ता के लिए सबसे बड़ी चुनौती खुद को मुस्लिम वोटरों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की होगी। पिछले कुछ समय से खैराबाद के घटनाक्रम जिस तरह से रहे हैं उससे वहां की राजनीति मे काफी उथल-पुथल रहा है।

मुस्लिम वोटरों में लोकप्रियता के चलते क्या इस बार खैराबाद में होगा बेबी गुप्ता का अभिषेक?

बेबी गुप्ता का कहना है कि अभी तक जितने भी लोग आए हैं वह सब मुस्लिम इन लोगों के साथ सिर्फ छल करते हुए आए हैं और सिर्फ वोट बैंक का ही इस्तेमाल मुस्लिम वर्ग को करते रहे हैं। अगर विकास के नाम पर देखा जाए तो खैराबाद में कुछ भी विकास नहीं हुआ जो अभी तक हो जाना चाहिए था। कई जगह है तो ऐसी हैं जहां निकाय की जमीन पर भी कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया हमको अगर मौका मिलता है तो सबसे पहला प्रयास यह होगा कि निकाय की जमीन पर कब्जा हटाने का कार्य किया जाएगा। अगर लोगों ने मौका दिया आने वाले वक्त में निकाय की जमीनों पर गरीबों के लिए मार्केट बना करके निकाय के राजस्व में बढ़ोतरी भी करेंगे और लोगों को रोजगार के लिए उनको एक मंच दिलाने का काम किया जाएगा।

खैराबाद नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी ने बेबी गुप्ता पर जताया भरोसा

अब देखने वाली यह बात है कि मुस्लिम मतदाताओं के बीच बेबी गुप्ता कितना पहुंच पा रही है। यह बात सब जानते हैं कि मुस्लिम मतदाता ही बेबी गुप्ता का अध्यक्ष पद पर कर सकते हैं अभिषेक। हालांकि अब मुस्लिम वर्ग में पढ़े-लिखे तबके से आने वाले लोगों का कहना है की इस बार अध्यक्ष पद पर परिवर्तन होना चाहिए और किसी ऐसे व्यक्ति को मौका जरूर मिलना चाहिए जो खैराबाद में विकास करवा सके। फिलहाल अभी नामांकन का दौर चल रहा है आने वाला वक्त ही तय करेगा कि इसकी ताजपोशी खैराबाद अध्यक्ष पद पर होगी। लेकिन खैराबाद के निवासियों से जब बात की गई तो उनका एक बात तो सामने आई कि इस बार खैराबाद में इस बार परिवर्तन की संभावनाएं ज्यादा लग रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन