सीतापुर : सपा से पूर्व सांसद ने किया नामांकन

सीतापुर। लहरपुर निकाय चुनाव में नगर पालिका लहरपुर से अध्यक्ष पद के लिए तस्वीर करीब-करीब साफ हो गई है। निकाय चुनाव के चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत रविवार को एमएलसी जासमीर अंसारी की पत्नी व पूर्व सांसद कैसर जहां ने सपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। निकाय चुनाव में लहरपुर से अध्यक्ष पद के लिए सपा एमएलसी जासमीर अंसारी की पत्नी व पूर्व सांसद कैसर जहां ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद लहरपुर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के रण की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। केवल भाजपा ही अपने प्रत्याशी को पेशोपेश में है।

भाजपा शायद समय गुजरने के अपने पत्ते खोलेगी। सपा की ओर से कैसर जहां, हाजी जावेद निर्दलीय, रफीक अंसारी बसपा व असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से रामलझन जायसवाल लड़ना तय है। जिसमे से मुख्य मुकाबला सपा व निर्दलीय हाजी जावेद के बीच ही होने के कयास लगाए जा रहे है। लहरपुर के सियासी गलियारों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से निर्दलीय जावेद को समर्थन दिए जाने की चर्चाएं हीरो पर है। अगर चर्चाएं सच साबित होती है,तो लहरपुर निकाय चुनाव का रण काफी दिलचस्प होने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन