
बहराइच। महसी थाना हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटिया (लंबरी टेपरा) निवासिनी सविता देवी पत्नी राम शंकर का बचत खाता 3477893700 भारतीय स्टेट बैंक शाखा महसी में संचालित है जिसमें खाता धारिका के खाते से 3 अप्रैल को दस हजार, 5 अप्रैल को तीन हजार, 8 अप्रैल को दस हजार, 9 अप्रैल को दस हजार व 10 अप्रैल को सात हजार बिना खाता धारिका के इनके खाते से निकाल दिए गए। पीड़िता का कहना है कि जब मैं अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गई तो मुझे मालूम हुआ कि मेरे खाते से चालीस हजार रुपए 5 बार में निकाल लिए गए। यह सुनकर मानसिक रूप से मैं बहुत परेशान हो गई।
फिर अथक प्रयास के बाद बैंक कर्मचारियों ने मेरे खाते का स्टेटमेंट दिया। इसके बाद प्रथम सूचना लिखित में मेरे साथ धोखाधड़ी, फ्रॉड हुआ इसकी प्रार्थना पत्र बैंक मैनेजर को दिया, तो उन्होंने मुझे 24 घंटे का आश्वासन देकर कहा कि हम आपका पैसा वापस कराएंगे। लेकिन समय बढ़ता जा रहा है मुझे चिंता हो रही है यह सब देख मैंने एक प्रार्थना पत्र हरदी थाने पर देकर गुहार लगाई है कि इस फ्रॉड, धोखाधड़ी के मामले में जो भी दोषी हो उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। जबकि पीड़िता के पति ने बताया कि मेरा मोबाइल नंबर पत्नी के खाते में लगा है इसके बाद भी न कोई मैसेज न कोई संदेश आया है। आजकल बैंक संबंधित घटनाएं अब हर रोज किसी न किसी को अपना शिकार बना रही है आखिर यह सब खेल कब तक चलता रहेगा या कोई अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम कसा जायेगा।