फतेहपुर : अंतिम दिन नामांकन के लिए प्रत्याशियों की लगी रही भीड़

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले की सभी नगर पालिकाओं समेत नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन स्थल पर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने का काम किया। दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 अप्रैल को नाम वापसी व 21 अप्रैल को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। तत्पश्चात चार मई को मतदान व तेरह मई को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा होगी। बता दें कि जिले की सदर नगर पालिका, बिंदकी नगर पालिका के अलावा नगर पंचायत जहानाबाद, असोथर, बहुआ, खागा, हथगाम, किशनपुर व धाता के अध्यक्ष व सभासद उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन स्थल पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करने का काम किया।

21 को चुनाव चिन्ह आवंटन व चार मई को होगा मतदान

बहुआ नगर पंचायत से मालती सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरा। सदर नगर पालिका परिषद के वार्ड नं. 1 अजगवां से सभासद पद के उम्मीदवार मनोज कश्यप, वार्ड नं. 30 खेलदार दक्षिणी से वकील अहमद, वार्ड नं. 4 खंभापुर से सावित्री देवी, वार्ड नं. 12 राधानगर से राम बाबू, वार्ड नं. 18 बाकरगंज से नीरज, वार्ड नं. 11 नासिरपीर से सविता सिंह पटेल, वार्ड नं. 27 कलक्टरगंज से अवधेष कुमार, वार्ड नं. 10 अरबपुर से धीरज कुमार, वार्ड नं. 13 रेड़इया से अरीबा नाज, वार्ड नं. 19 मुराइनटोला से सरोज देवी व रेखा देवी के अलावा वार्ड नं. 34 अहमदगंज से मो. आरिफ गुड्डा ने अपना नामांकन दाखिल करने का काम किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें