
औरैया। अजीतमल प्रदेश सरकार के अनुरूप स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत विलावा स्कूल चलो रैली अभियान में प्राथमिक विद्यालय बिलावा विकासखंड अजीतमल तहसील अजीतमल जनपद औरैया मैं विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं के द्वारा स्कूल चलो रैली निकाली गई जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं नारे लगा रहे थे। घर-घर विद्या दीप जलाओ, बेटा बेटी सभी पढ़ाओ। पढ़ी-लिखी लड़की, रोशनी घर की आदि नारे लगा रहे थे और ग्राम वासियों को अपने अपने बच्चों को भेजने के लिए प्रेरित कर रहे थे। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमृत सिंह कठेरिया, ने भी सभी ग्राम वासियों से अपील की आप लोग बच्चों को प्रवेश दिलवाय और छात्रों को हित को देखते हुए सरकार संकल्प बद्ध है। और हमारा विद्यालय बराबर प्रयासरत है कि छात्र-छात्राओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जा सके।
रैली में शामिल हुए ग्राम प्रधान पति गजराज सिंह ने कहा कि छात्रों के हितों को देखते हुए जो भी कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से किए जा सकते हैं हम करेंगे और हर संभव विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं को सहयोग देते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष अनिल अवस्थी ने कहा कि विद्यालय परिवार से विनम्र निवेदन है और अच्छी से अच्छी छात्र छात्राओं को शिक्षा देने का कार्य करें जिससे विद्यालय परिवार का एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ का नाम रोशन होगा और हम सब लोग मिलकर जो भी समस्या होगी मिलकर सामना करेंगे।
छात्र एवं छात्राओं को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। रैली में उपस्थिति विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापक अमृत सिंह कठेरिया, राजेंद्र सिंह शर्मा, प्रधान पति गजराज सिंह, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अनिल अवस्थी, सुनील बाथम, चंदन बाबू, आदि लोगों ने भी भाग लिया।