
बरेली। शहर में खूंखार आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। इन कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिस कारण आम जनमानस और व्यापारी वर्ग को लगातार परेशानी हो रही है। अक्सर बाजार में भी आवारा कुत्ते व्यापारी और ग्राहक के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। नगर निगम इस पर आंखे मूंदे पड़ा है। आवारा कुत्तों को पकड़वाने व दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटवाने को लेकर व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।
व्यापारी सोभित सक्सेना ने बताया शहर में घूम रहे कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। ईद के त्योहार का व्यापारी साल भर इंतजार करता है। लेकिन पंजाबी मार्केट कुतुबखाना का रोड ब्लॉक करने के कारण व्यापार 100 प्रतिशत ठप हो गया है। जिससे व्यापारी बहुत परेशान है। पंजाबी मार्केट में जो गलियां नगर निगम की है। उनको कुछ व्यापारियों ने अपने स्वार्थ हित में ब्लॉक कर अपनी दुकाने आगे तक बड़ा ली है। जिसके कारण ग्राहकों को उनकी वजह से विकल्प के रूप में गलियो का इस्तेमाल करना मुश्किल हो रहा है।