फतेहपुर : शौचालय लाभार्थियों का रुपया डकार गए पूर्व प्रधान संग सचिव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर के देवमई विकासखंड के ग्राम पंचायत जरारा में पूर्व प्रधान और पूर्व सचिव की मिलीभगत से शौचालय लाभार्थियों के लाखों रुपये का खेल किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान अरुण और पूर्व सचिव बलराम शर्मा के कार्यकाल में शौचालय लाभार्थियों का पैसा डकार लिया गया है। बता दें कि जरारा ग्राम पंचायत के मजरे पसियापुर, गौरी गंज में कई लोगो के घरों में बिना किसी गड्ढे के शौचालय कक्ष बनाकर अधूरा निर्माण कराकर छोड़ दिया गया है पूर्व के कार्यकाल में जमकर धांधली की गई है। शौचालय शोपीस बनकर रह गए हैं और उनमें मौरंग, गिट्टी व अन्य वस्तुएं भरने का कार्य किया जा रहा है।

नहीं मिला शौचालय का लाभ, खुले में शौच करने को मजबूर ग्रामीण

ओडीएफ ग्राम पंचायत होने के बावजूद जिम्मेदारो की वजह से आज भी मजबूर होकर ग्रामीण खुले में शौच कर रहे हैं। ग्राम पंचायत निवासी सरोजनी, ममता, रामदुलारी, ज्ञान सिंह, कृष्ण दुलारी, आशा देवी, बाबू सिंह, फूल कुमारी, बाबू सिंह, सोनी पाल का कहना है कि हम लोगों को आज तक शौचालय का लाभ नही मिला जिससे हम लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं। जबकि हममें से कई लोगो के नाम से रुपया आवंटित हुआ और निकाल भी लिया गया जिसकी जानकारी भी लाभार्थियों को नहीं हो पाई। इस बाबत डीपीआरओ उपेंद्रराज ने कहा कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट