बरेली। अतीक और अशरफ को शेर बताकर शासन व व्यवस्था पर तीखे कटाक्ष करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया है। अब्दुल्लापुर माफी निवासी फारूख कम पढ़ा लिखा है। धार्मिक कट्टरता की सोच वाले लोगों के संपर्क में आकर वह सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हो गया है। प्रयागराज कांड के बाद उसने अपनी फेसबुक वॉल पर भड़काऊ पोस्ट डाले। अतीक और अशरफ को शेर बताकर शासन व व्यवस्था पर तीखे कटाक्ष किए।
इसका स्क्रीन शॉट लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े हिमांशु पटेल ने ट्वीट कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ट्वीट के आधार पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव को कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने जानकारी जुटाकर सोमवार शाम फारूख को गिरफ्तार कर लिया। दरोगा की ओर से उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वेद सिंह, बृजपाल सिंह, नरेंद्र और कांस्टेबल तेजपाल सिंह मौजूद रहे।