अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं धोनी, इंग्लैंड के अनुभवी स्पिन ऑलराउंउर ने दिया बड़ा बयान

मुम्बई (ईएमएस)। सुरेश रैना और कई अन्य क्रिकेटरों के बाद अब इंग्लैंड के अनुभवी स्पिन ऑलराउंउर मोईन अली ने भी कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। मोईन के अनुसार धोनी अभी फिट हैं और वह अगले साल भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं अटकलें हैं कि 40 की उम्र के धोनी इस सत्र के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे। धोनी अब भी अपनी बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और कप्तानी से छाये हुए हैं और युवाओं को भी टक्कर देते नजर आते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था। मोईन ने कहा, ‘‘वह निश्चित रूप से अगले साल खेल सकते हैं।’’ 

इस ऑलराउंश्र ने कहा, ‘‘जिस तरह से वह खेल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी उन्हें इससे रोकेगी। वह अगले दो या तीन साल तक और खेल सकते हैं।’’ राजस्थान के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी देख कर मुझे हैरानी नहीं हुई थी। मैं उन्हें नेट सत्र में देखता हूं और वह काफी अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।’ वह काफी फिट और जुनून से खेलते नजर आते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें