बरेली। अरकान की मौत के मामले में घायल चौकी इंचार्ज की ओर से 17 नामजद समेत 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमे में ग्राम प्रधान, उसके भाई और बेटे के साथ ही मृतक के चाचा, ताऊ समेत अन्य रिश्तेदारों को नामजद किया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बिथरी चैनपुर के गांव परसोना निवासी अरकान कुरैशी सोमवार रात भैंस बेचकर घर जा रहा था। उसकी लाश रास्ते में पड़ी मिली। लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिए अफवाह फैलाकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया। जिसमें टीपीनगर चौकी इंचार्ज और चीता पर सिपाही घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लूट के प्रयास में हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर बिथरी, कैंट के साथ अन्य थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस फोर्स ने लोगों को किसी तरह शांत कराया।
अरकान की मौत के मामले में 17 नामजद, 40 अज्ञात
घायल दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। उसे देखने गए तो भीड़ उन पर हावी हो गई पब्लिक ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा। घायल दरोगा धर्मेन्द्र सिंह की ओर से परसोना के ग्राम प्रधान मिर्जा उद्दीन, प्रधान के भाई हाजी गुड्डू और प्रधान के बेटे फसद के साथ मृतक के ताऊ यूनुस, चाचा चांद और छुट्टन, इमरान कुरैशी, रिजवान कुरैशी, जीशान कुरैशी, असलम कुरैशी, सरताज कुरैशी, आरिफ, इमरान, शरीफ, राशिद, मुकीम समेत 40 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।