सीतापुर। विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा के विभागीय अवर अभियंता व लाइनमैन की लापरवाही इन दिनों किसानों और उपभोक्ताओं पर भारी पड़ती दिखाई देती है। एक तरफ अत्यधिक गर्मी में आम जनता बेहाल है वही विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा के कर्मचारी व अधिकारी मनमानी पर तुले हैं। बताते चले कि थाना क्षेत्र मछरेहटा की ग्राम पंचायत कुंदौली के मजरा अहिदानव के रहने वाले एक किसान ने थाना मछरेहटा में एक प्रार्थना पत्र देकर विद्युत विभाग अवर अभियंता केपी वर्मा व कर्मचारियों पर धमकी व फर्जी मुकदमे में जेल भेजवाने की शिकायत की है। बताते चले कि ग्राम अहिदानव के रहने वाले राम खेलावन पुत्र शिवदयाल ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसने अपने खेत मे ट्यूबेल लगवाने के बाद प्राइवेट लाइन बिछवाकर बिजली लिया है।
किसान ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
अब खेत के बगल में ही हीरापुर निवासी रजनीश विश्वकर्मा ने बोरिंग व समर लगवाया है और सरकारी पैसा जमा करके लाइन बिछवाने का आवेदन किया है। जेई केपी वर्मा जबरन मेरी प्राइवेट लाइन से कनेक्शन जोड़ रहे है। जेई ने रजनीश विश्वकर्मा से मिलीभगत करके नई लाइन न डालकर सरकारी पैसों का गमन करना चाह रहे हैं। मेरे मना करने पर मेरी लाइन काट दी है और फर्जी मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी भी दी है। वहीं अत्यधिक गर्मी के कारण क्षेत्र वासी बिजली संकट से जूझ रहे है। आये दिन तार टूटना आये दिन लाइन काट देना अब यह विद्युत उपकेंद्र मछरेहटा का रवैया बन गया है।
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से पांच बीघे गन्ना राख
मछरेहटा की ग्राम पंचायत मिर्जापुर उत्तरी के मजरा मसतिया लखनसेपुर के एक खेत मे खड़े ग्यारह हजार विद्युत पोल से चिंगारी गिरने से करीब पांच बीघे गन्ना जलकर राख हो गया। बताते चले कि मछरेहटा से बर्मी रोड पर ग्राम मसतिया लखनसेपुर में गंगा राम के खेत मे खड़े ग्यारह हजार लाइन के विद्युत पोल से तारो की चिंगारी गिरने से खेत मे खड़ा करीब पांच बीघे गन्ना जलकर राख हो गया। किसान गंगा राम ने बताया कि 20 तारीख की पर्ची आयी थी।
किसान ने बताया कि ढीले तारो की वजह से चिंगारी गिरी और गन्ना जल गया आये दिन यह तार टूट कर गिर जाते है आगे कोई भी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को खबर की तो जेई केपी सिंह देखने तक नही आये। ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने पर अग्निशमन की गाडी मौके पर पहुंची और मछरेहटा पुलिस फोर्स में उप निरीक्षक अजीत वर्मा, हेड कांस्टेबल सरफराज मय फोर्स मौके पर पहुंचे। वहीं आग बुझ जाने के बाद विद्युत विभाग के लाइन मैन पंकज घटना स्थल पर दिखे।