सीतापुर : पुलिस ने गिरफ्तार किए दो वांछित अपराधी

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में वांछितध्वारण्टी की नियमानुसार गिरफ्तारी एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के क्रम में थाना बिसवां, कमलापुर, नैमिषारण्य, थानगांव, रामपुर मथुरा के पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानो से कुल 12 वांछित अभियुक्तों/वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थाना बिसंवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 137/23 धारा 379/411 भादवि में वांछित ओमकार पुत्र छोटकन निवासी कुम्हारनपुरवा थाना बिसवां, चांद बाबू पुत्र रहमत, परवेज पुत्र ताहिर अली निवासीगण मोहल्ला मियागंज कस्बा बिसवां थाना बिसवां, रोहित सिंह पुत्र सर्वेश सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना तम्बौर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभि0गण ओमकार, चांद बाबू, परवेज उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 01 अदद पिकप व 03 अदद तंमचा मय 03 अदद जिन्दा कारतूस 315/12 बोर तथा कुल 2470 रुपये बरामद हुए है।

उल्लेखनीय है कि अभि0गण उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी जनपद लखनऊ व सीतापुर के विभिन्न थानों पर यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट/गोवध निवारण अधिनियम, चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ, शस्त्र रखने जैसे अभियोग पंजीकृत है। थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 1832/06 में वारण्टी कल्ला उर्फ कमरूद्दीन पुत्र वरकत अली निवासी ज्योतिशाह आलमपुर थाना कमलापुर सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। थाना नैमिषारण्य पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 2045/19 में वारण्टी सुहेब उर्फ समीर पुत्र अजमल निवासी औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य सीतापुर, रिंकू पुत्र इतवारी निवासी परसपुर थाना नैमिषारण्य सीतापुर व वाद संख्या 17/15 में वारण्टी सुमन पत्नी पप्पू उर्फ रविशंकर निवासी ब्रम्हावली थाना नैमिषारण्य सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।

थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 33/15 में वारण्टी मुस्ताक पुत्र कल्लू कबाडि़यान, रहीश पुत्र फकीरबक्श, खुदाई उर्फ शेरे आलम पुत्र कल्लू कबाडि़यां निवासीगण घारा बाजारपुरवा मजरा लालपुर थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है। थाना रामपुर मथुरा पुलिस टीम द्वारा वाद संख्या 47/20 में वारण्टी बाबू पुत्र चेतराम निवासी देवीपुरवा थाना रामपुर मथुरा सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन