सीतापुर। कोतवाली इलाके के लहरपुर-तंबौर मार्ग पर मतुआ गाव में बीती रात एक समुदाय विशेष के एक शराबी किस्म के उपद्रवी ने मंदिर में घुसकर हंगामा काटा। इस दौरान एक मूर्ति गिर गई जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सही करा दिया है। वहीं तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करके सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इलाके के लहरपुर तंबौर रोड पर स्थित मतुआ गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों ने सुनियोजित तरीके से गांव के बाहर बने एक शिव मंदिर की पहले लाइट काटी। उसके बाद नशेड़ी किस्म का युवक लाठी डंडों से लैस होकर मन्दिर में घुस गया और हंगामा काटने लगा। घटना की जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के निर्देश पर भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने भी मौके का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने उमेध कुमार पुत्र सुरेश प्रकाश निवासी मतुआ की तहरीर पर इमरान पुत्र साबुद्दीन, अली अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, सहाबुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद, गहरा पुत्र भगड, कल्लू पुत्र बरकात, रिजवान पुत्र सलीम व निजामुद्दीन पुत्र मेहरुद्दीन के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार के लिया है। घटना को लेकर मतुआ व आसपास के इलाके ने तनाव कि स्थिति है।