
औरैया। सहार थाने परिसर में आगामी ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह व थानाप्रभारी नवीन कुमार सिंह ने हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगो से शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मे ईद का त्यौहार को मनाने को कहा। शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाए जाने को कहा। उन्होंने कहा यदि किसी ने भी सोशल मीडिया से लेकर अन्य किसी माध्यम से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए जाने मे खलल डालने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को देने के साथ ही अपने स्तर से अफवाहों का खंडन करने को भी कहा।
इस अवसर पर सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चाक चैबंद है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अभी तक सभी त्यौहारों को हिंदू मुस्लिम समाज के लोग मिलजुल कर मानते हैं उसी तरह से ईद के त्योहार को भी आपस में मिलजुल कर मनाएं।इस अवसर पर उन्होंने लोगों से उनकी समस्याएं पूछी साथ ही उन्होंने मस्जिदों,ईदगाहों, के बारे में जानकारी ली।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा प्रशासन की अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी साथ ही पुलिस प्रशासन मौजूद रहेगा इस मौके पर शाने आलम प्रधान पुरवा रावत,मनोज पाल प्रधान फतेहपुर,किशन कुमार प्रधान खुते मदारी, शैलेन्द्र दोहरे,मुजीबुर्रहमान, नाजिम, मुहम्मद अफजल,आदि लोग उपस्थित रहे।