फतेहपुर : कुलखेड़ा में रात भर गरजती रही जेसीबी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली चाँदपुर थाना क्षेत्र के कुलखेड़ा गांव में देर रात अवैध मिटटी खनन धड़ल्ले से जारी है। बिना अनुमति के दिन हो या रात कथित माफ़िया की जेसीबी मशीन गरजती ही रहती है। जिम्मेदारों की लापरवाही से खनन माफियाओं का अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है। बता दे कि बिंदकी तहसील क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन कर उसकी बिक्री की जाती है।

बिंदकी तहसील के कई स्थानों में हो रहा अवैध खनन

किसानों को मिट्टी की छूट का माफिया जमकर फायदा उठा रहे हैं। बिंदकी, औंग व चाँदपुर थाना क्षेत्र इसके हब बन गए हैं। जहां विभिन्न स्थानों पर धड़ल्ले से मिटटी खनन का कारोबार चल रहा है। कई स्थानों पर अनुमति की आड़ पर जेसीबी से नियम कानून को तार तार किया जा रहा है तो वहीं कुलखेड़ा गांव में मिट्टी के अवैध खनन से ग्रामीण परेशान हैं। इस बाबत बिंदकी एसडीएम ने कहा कि टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी अवैध खनन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।