फिंगरप्रिंट से खुलेगी दुनिया की पहली स्‍मार्ट गन, ‎जिसकी है वही चला सकेगा, जानें और भी खासियत

वा‎शिंगटन (ईएमएस)। बाजार में अब ऐसी स्मार्ट गन आ गई है जो फिंगरप्रिंट से ही खुलेगी अर्थात ‎जिसकी है वही उस गन को चला सकेगा। अब तक दुनिया में तमाम अत्‍याधुनिक और घातक गन बाजार में आ चुकी हैं। लेकिन, सबके साथ सुरक्षा की एक चिंता रहती है कि अगर ये किसी क्रिमिनल या बच्‍चों के हाथ लग गए तो अनर्थ हो जाता था। अब इन चिंताओं को दूर करने वाली दुनिया की पहली स्‍मार्ट गन बाजार में आ गई है। इसमें इतने शानदार फीचर्स हैं कि अगर यह किसी के हाथ लग भी गई तो कोई चला नहीं सकेगा। क्‍योंकि यह फिंगरप्रिंट से ही खुलेगी। इसमें चेहरा पहचानने वाली तकनीक का भी इस्‍तेमाल किया गया है। यानी बिना चेहरा पहचाने यह फायर ही नहीं करेगी। गन बनाने वाली फर्म बायोफायर के मुताबिक, यह अत्याधुनिक 9 एमएम हैंडगन है। जो सिर्फ अपने माल‍िक के इशारे पर ही चलती है। इस स्मार्ट गन को खास तरीके से डिजाइन किया गया है। 

इस पिस्टल में सिक्योरिटी कोड के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। एक विशेष रिंग पहनकर बंदूक को हाथ से पकड़ने पर सिक्योरिटी कोड अनलॉक हो जाएगा, जिसके बाद पिस्टल से फायर किया जा सकेगा। फर्म के मुता‎‎बिक इसकी कीमत 1,499 डॉलर रखी गई है। यह चेहरा पहचानने की तकनीक का इस्‍तेमाल करती है। सेंसर एक सेकेंड से भी कम समय में इसे अनलॉक कर देता है। उपयोग न हो तो तुरंत यह लॉक हो जाती है। फर्म का कहना है कि कोलोराडो में फिल्म “द डार्क नाइट राइजेज” की स्क्रीनिंग के दौरान एक शूटर द्वारा 12 लोगों की हत्या करने के बाद हमें इस तरह का गन बनाने का ख्‍याल आया। अमेरिका में कई बच्‍चे गन से अपने लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं क्‍योंकि उनमें कोई सुरक्षा सिस्‍टम ही नहीं है। एक रिसर्च के अनुसार, 40% से अधिक अमेरिकी बच्चों ने कहा कि वे दो घंटे के भीतर अपने माता-पिता की बंदूकें लेकर उससे फायर भी कर सकते हैं। इन घटनाओं को देखते हुए सुरक्षात्मक कदम उठाने आवश्यक हो गए थे।

खबरें और भी हैं...