बरेली : ठेकेदार की धमकी बनी युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बरेली। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवक ने अपनी जिम्मेदारी पर कई लोगों को ठेकेदार से एडवांस रुपये दिलवा दिए। वह लोग न तो काम पर गए न रुपये वापस किए। ठेकेदार ने धमकाते हुए रुपये दिलवाने का दबाव बनाया तो युवक ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।

शाही के ग्राम खर्चकी निवासी नन्हे लाल उर्फ तेजपाल (38) ईंट भट्ठे पर काम करता था। उसके चाचा केदार ने बताया कि भट्ठे के ठेकेदार ने नन्हे लाल की जिम्मेदारी पर गांव के कई लोगों को एडवांस रुपये दिए थे, जो करीब एक लाख 80 हजार थे। दिए गए समय पर लोग ईंट भट्ठे पर काम करने नहीं आए तो ठेकेदार नन्हे लाल पर रुपये दिलवाने का दबाव बनाने लगा। जिस कारण वह दिन-रात तनाव में रहने लगा।

पोस्टमार्टम हाउस पर जानकारी देते मृतक के चाचा।

आरोप है कि ठेकेदार ने रुपये न दिलाने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिस कारण नन्हे लाल दहशत में आ गया। बुधवार शाम को नन्हे लाल ने अपने कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर कड़ी के सहारे आत्महत्या कर ली। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसके चाचा ने खिलड़ी से देखा तब उन्हें आत्महत्या के बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट