तीन युवक अवैध तमंचा, चोरी के दो इंजन व स्कॉर्पियो सहित गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर/इटावा। देर रात जसवंतनगर क्षेत्र में कस्बा प्रभारी कपिल चौधरी व मंडी चौकी इंचार्ज हेमंत सोलंकी अपने हमराही सिपाहियों के साथ नेशनल हाईवे पर स्थित बड़े चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे मुखबिर की सूचना पर छिमारा रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर के पास से तीन आरोपियों को पकड़ लिया।
विवरण के अनुसार मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके बताए गए स्थान पर मय फोर्स के पहुंचे तो तो देखा कोल्ड स्टोर से लगभग 200 मीटर पहले एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी देखी हम पुलिस वालों को जैसे ही गाड़ी में बैठे लोगों ने देखा तो वह गाड़ी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे तो हम पुलिस वालों ने भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ लिया पकड़े हुए व्यक्तियों से उनके नाम पता पूछे तो ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र रामकुमार यादव ग्राम नगला सेवाराम के रहने वाले थाना बैदपुरा बताया जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष उसकी तलाशी लेने पर उससे देशी 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस 500 नगद बरामद हुए, वही ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे हुए युवक ने अपना नाम रोहित यादव पुत्र जयबरन यादव ग्राम नगला रते थाना करहल जिला मैनपुरी का रहने वाला बताया उसकी तलाशी लेने पर दो जिंदा कारतूस 315 बोरऔर 100 रुपये नगद बरामद हुए, वही पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम हर्ष यादव पुत्र रविंद्र सिंह यादव गांव नगला पुल थाना बेदपुरा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर 100 रुपये नगद बरामद हुए और मौके पर खड़ी यूपी 82 खेल 2324 नंबर प्लेट लगी सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी में दो पंप सेट मय इंजन रखे हुए मिले जब दोनों इंजनों के बारे में तीनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमने ग्राम नगला कंस ग्राम भटौआ के पास से चोरी किए थे जिन्हें हम सिरसागंज बेचने जा रहे थे तभी आपने हमें पकड़ लिया तमंचा व कारतूस के संबंध में बताया कि यह तमंचा व कारतूस हमने अपनी सुरक्षा के लिए रख रखे थे।जब इस सम्बंध में निरीक्षक मुकेश सोलंकी से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया उक्त तीनों युवकों को आईपीसी की धारा 411,3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है और स्कॉर्पियो गाड़ी का मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया है। तीनों युवकों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक कपिल चौधरी, हेमन्त सोलंकी, कांस्टेबल हिमांशु शुक्ला, प्रमोद कुमार महेन्द्र ने की। इन तीनों युवकों पर मैनपुरी जिले के करहल और कुर्रा थानों पर भी मुक़्क़दमा दर्ज हैं, चोरों से पूछताछ करने के लिए करहल और कुर्रा थाने से पुलिस भी पहुँची और पूछताछ की और उसके बाद जसवन्तनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय में पेश किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें