रमजान की कद्र करो ये अल्लाह का इनाम है’

भास्कर समाचार सेवा

जसवंतनगर इटावा माह ए रमजान में तरावीह में कुरान मुकम्मल होने का सिलसिला जारी है। नगर के मोहल्ला लुधपुरा व कटरा बिल्लोचियांन मस्जिदों में कुरान मुकम्मल होने पर दुआ की गई। साथ ही इस मौके पर कुरान और माह ए रमजान की फजीलत भी बयां की गई।             
लुधपुरा की मस्जिद में नमाज ए तरावीह में हाफिज मो.आसिफ ने तरावीह नमाज में सुनाकर कुरान मुकम्मल की। इसके बाद दुुआ की गई। तकरीर करते हुए हाफिज सईद आलम करहलवी ने कहा कि रमजान की कदर करो, यह अल्लाह का इनाम है। उन्होंने कहा कि जो कुरान पर अमल करेगा वो दुनिया और आखिरत दोनों में कामयाब होगा। इस मौके पर कारी हमीदुल्ला, हाजी मो.शमीम उर्फ पप्पू, हाजी मो. सलीम, मो.जानिब, रफीक खान उर्फ चुन्ना, तारिक, मोहम्मद अली, मो.अकरम, मो.अजमल, नोशे अली, इलियास अली, ललई खान, आदि मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक